Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

हिमाचल प्रदेश आवास एवम् शहरी विकास प्राधिकरण

हिमाचल में अपना घर खरीदने का सुनहरी अवसर

हिमाचल प्रदेश आवास एवम् रु39याहरी विकास प्राधिकरण ने हिमाचल प्रदेश के नाहन, हमीरपुर, नालाग-सजय, परवाणू,देहरा ,ज्वालामुखीद्ध,चम्बा, बसाल ,सोलन ,बजौरा,कुल्लु, उूना तथा रामपुर में नवनिर्मित मकानों/फलैटों तथा प्लाटों के आबंटन के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसके लिये अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 निश्चित की गई है तथा प्राप्त आवेदनों का ड्रा 08 अप्रैल 2021 को हिमुडा के मुख्यालय शिमला में निकाला जायेगा।आज यहां जारी एक प्रैस वक्तव्य में हिमुडा के मुख्य कार्यकारीअधिकारी एवम् सचिव अक्षय सूद ने बताया कि हिमुडा द्वारा प्रदेष के विभिन्न स्थानों पर मकानों/ फलैटों तथा प्लाटों का निर्माण किया गया है, जो कि सभी सुविधाओं, जैसा कि सडक, पानी, सीवरेज,लाईट आदि से लैस होंगें तथा इनकी खरीद के लिये कोई  स्टेट से भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। अक्षय सूद ने बताया कि उपरोक्त मकानोें/फलैटों तथा प्लाटों की बिक्री के लिये हिमुडा की बैबसाईट पर भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, जहां पर मकानों/प्लाटों के ऐरिये सहित अनुमानित कीमत तथा उपलब्धता एवम् आवेदन पत्र भी उपलब्ध करवाया गया है तथा जिन अभ्यार्थियों नेअपना पंजीकरण डिमांड सर्वे में करवा रखा है, उन्हें आबंटन में 25 प्रतिषत प्राथमिकता दी जायेगी। सूद ने बताया कि स्कीम से सम्बंधितजानकारी तथा आवेदन पत्रक हिमुडा के मुख्यालय शिमला तथा मण्डलीय कार्यालय कसुम्पटी,शिमला ,परवाणू, नाहन, धर्मषाला तथा मण्डी में रू 500/-ंउचय की कीमत पर उपलब्ध रहेंगेें तथा डाक से मंगवाने पर रू 600/-ंउचय पर उपलब्ध रहेंगें।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *