हिमाचल में पीएमजीसवाई में 2700 किलोमीटर सड़क के लिए 2372.59 करोड़ रुपये मंज़ूर 2700 किलोमीटर के 254 परियोजनाओं की मंज़ूरी के लिए मोदी जी व गिरिराज का हार्दिक आभार
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा व खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत 2700 किलोमीटर के 254 परियोजनाओं के लिए मंज़ूरी के लिए केंद्र द्वारा 2372.59 करोड़ रुपये मंज़ूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह जी का आभार प्रकट किया है।
बीते 8 अगस्त को अनुराग सिंह ठाकुर ने नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर उनके समक्ष बाढ़ व बारिश से हिमाचल में सड़कों के टूटने का विषय उठाया था और सड़कों के पुनर्निर्माण की माँग रखी थी। ग्रामीण विकास मंत्री ने अनुराग ठाकुर की 2700 किलोमीटर सड़क निर्माण की माँग को तत्काल सहर्ष स्वीकार कर लिया और अब इसके बजट की मंज़ूरी भी दे दी है।
अनुराग ठाकुर ने कहा “ पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को भौगोलिक जटिलता और मौसम के बदलाव के समय विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से जूझना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में भारी बारिश व बाढ़ के चलते जान-माल और इंफ़्रास्ट्रक्चर का बहुत नुक़सान हुआ है। जगह जगह सड़कें टूटने लोगों के घरों के टूटने की घटना दुखदाई है। इस बार की बारिश ने उन सड़कों-घरों-पुलों को नुक़सान पहुँचाया है जहां पहले कभी बाढ़ का पानी नहीं पहुँचा।इस विषय को ध्यान में रखते हुए मैंने बीते 8 अगस्त को केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट की व विस्तार में उन्हें हिमाचल प्रदेश में बाढ़ बारिश से हुए नुक़सान के बारे में जानकारी दी थी। ग्रामीण विकास मंत्री से प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्तत 2700 किलोमीटर सड़क निर्माण की माँग रखी जिसे उन्होंने तत्काल सहर्ष स्वीकार कर लिया था। आज 2700 किलोमीटर के 254 परियोजनाओं के लिए 2372.59 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा मंज़ूर किया जाना हर्ष का विषय है। हिमाचल के हित में इस मंज़ूरी के लिए आदरणीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह जी का आभार प्रकट करता हूँ”
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट के दौरान मैंने उनके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़कों के बारिश में बह जाने का विषय प्रमुखता से उठाया। माननीय मंत्री से मैंने निवेदन किया था की हिमाचल के ग्रामीण इलाक़ों में जो सड़कें बाढ़ के कारण बह गईं हैं उनके पुनर्निर्माण का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाये ताकि लोगों का आने जाने की समस्या समाप्त हो व सामान्य जनजीवन पहले की तरह बहाल हो। ग्रामीण विकास मंत्री जी से 2700 किलोमीटर सड़क निर्माण की माँग रखी जिसे उन्होंने तत्काल सहर्ष स्वीकार कर लिया था और अब उसके लिए इतनी जल्दी बजट की मंज़ूरी एक सराहनीय कदम है”