उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में मनाई मेजर ध्यानचंद जयंती
राजकीय महाविद्यालय संजौली में 5 सितंबर को मेजर ध्यानचंद जयंती मनाई गयी।29 सितंबर को मनाई जाने वाली इस जयंती का आयोजन 5 सितंबर को हिमाचल प्राकृतिक आपदा के कारण हुआ ।इसमें शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य भारती भागड़ा के आगमन के साथ हुआ । इस प्रतियोगिता में बीए प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा करवाई गई । महाविद्यालय के प्रांगण में बैठे सभी विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं का आनंद लिया । सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बीए तृतीय वर्ष के छात्र तथा महिला वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की छात्राएं विजय रही । प्रतियोगिता का सबसे मनोरंजनवर्धक पल महाविद्यालय के शिक्षकों का वॉलीबॉल का मैच रहा । जिसमें पुरुष व महिलाओं दोनों ने भाग लिया महाविद्यालय के शिक्षकों की दो टीमे बनाई गयी। शिक्षकों का मैच काफी रोमांचक रहा। प्राचार्य ने शारीरिक शिक्षा विभाग की सराहना करते करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन मनोरंजन के साथ साथ तनाव मुक्ति व शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देते हैं ।महाविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का होना हर्ष का विषय है।
