Spread the love

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में आरम्भ हुई शिमला -2 खण्ड स्तरीय अन्डर-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़िओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दम दिखाया ।

प्रधानाचार्य राकेश कुमार सरमेट ने बताया कि वॉलीबाल प्रतियोगिता में घणाहट्टी, ओखरु, हलोग धामी, कोटगया, खलग, बैचड्डी तथा कबड्डी में हलोग धामी, खलग और कोहबाग स्कूलों की टीमें कड़े मुकाबले में जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। खो-खो में घणाहट्टी हलोग धामी, काइना और पाहल स्कूलों की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शतरंज में स्कूलों के 23 बच्चे भाग ले रहे हैं जिसमें घणाहट्टी के ध्रुव और मुकेश, SVSM के सचित तथा कोहबाग के राजेश 2 अंक लेकर आगे चल रहे हैं। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाषण में धामी प्रथम, खलग द्वितीय रहा । संगीत वादन में खलग प्रथम, कोहबाग द्वितीय तथा घणाहट्टी तृतीय रहा। संस्कृत श्लोक उच्चारण में खलग प्रथम तथा कोहबाग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *