Spread the love

तीन भाजपा मंडलों के प्रभारी नियुक्त
     दस गारंटियों के नाम कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को ठगा -प्रेम ठाकुर  
शिमला 30 सितंबर । आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठनात्मक जिला शिमला के तीन विधानसभ भाजपा  मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं । जिसकी अधिसूचना  जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने शनिवार को जारी  कर दी है । प्रेम ठाकुर ने बताया कि अमर सिंह ठाकुर को कसुपंटी मंडल प्रभारी , बाॅबी बंसल को मंडल प्रभारी शिमला ग्रामीण और जगजीत सिंह बग्गा अधिवक्ता को मंडल प्रभारी शिमला प्रभारी है ।
अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल हो रही है । प्रदेश के लोगों को दस गारंटियो के नाम पर गुमराह करके विधान सभा चुनाव जीता था । आज प्रदेश की 22 लाख महिलाएं 15 सौ के नाम पर अपने आप को ठगा महसूस कर रही है । यही नहीं सरकार ने प्रभावित परिवारों को जो आपदा राहत अब तक प्रदान की है वह ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात है ।
प्रेम ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि शिमला जिला से सबसे ज्यादा तीन मंत्री बनाए गए है परंतु विकास के नाम पर पिछले 9 महीनों में एक ईंट भी नहीं लग पाई है । उन्होने कहा कि आखिर कसुपंटी विधानसभा का पिछड़ापन कब दूर होगा । बीते 21 वर्षों से कसुपंटी में कांग्रेस पाटी का प्रतिनिधित्व कायम  है । यदि कसुपंटी के विकास की बात की जाए तो इस निर्वाचन क्षेत्र में  शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की सबसे दयनीय हालत है । बताया कि कसुपंटी के एक मात्र सिविल अस्पताल जुन्गा स्टाॅफ और सुविधाओं के अभाव में बदहाली के आंसू बहा रहा है । मशोबरा सीएचसी को छोड़कर किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में 108 नेशनल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं है । जुन्गा भड़ेचे डुब्लु के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटके हुए है । निर्वाचन क्षेत्र के 26 सीनीयर सकैंडरी स्कूलों में से केवल चार स्कूलों में सांईस विषय पढ़ाया जाता है जो शेष स्कूल हैं उनमें भी स्टाफ की भारी कमी चल रही है ।
   उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी को भलीभांति समझ चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना पड़ेगा ।ं

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *