Spread the love

किन्नौर,हिमशिखा न्यूज़

जिला किन्नौर में मौसम ने बदली करवट, सुबह से ही ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी।किसानों व बागवानो में खुशी की लहर।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में काफी लंबे समय बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर जारी है वहीं निचले इलाकों में रुक रुक कर बारिश का दौर भी जारी है। जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में 2 से 4 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। जिला किन्नौर में काफी लंबे समय से बर्फबारी और बारिश के नहीं होने की वजह से जिले के किसानों बागवान काफी चिंतित थे क्योंकि काफी लंबे समय से अत्यधिक सूखे के कारण लोगों को उनकी नगदी फसलों के बारे में चिंता सताने लगी थी लेकिन अब एक बार फिर मौसम के करवट बदलने से जिले के किसानों और बागवानों के चेहरे खिल गए हैं वही जिला किन्नौर में बर्फबारी और बारिश से आगामी गर्मी के दिनों में सिंचाई व पीने के लिए लोगों को पानी की किल्लत भी नहीं रहेगी ।
वही जिला उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी 2 दिनों में होने वाली बर्फबारी व बारिश को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है और जिला प्रशासन किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि इन दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाए वह घर से आवश्यक कार्य पड़ने पर ही बाहर निकले।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *