Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश में 7 अप्रैल को होने वाले 4 नगर निगम चुनाव में 319 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नगर निगमों में चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 27 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।धर्मशाला नगर निगम के 17 वार्डों के लिए 86 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 15 वार्ड वाली पालमपुर नगर निगम के लिए 89 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। सबसे ज्यादा 96 नामांकन पत्र मंडी नगर निगम के लिए भरे गए। मंडी में भी 15 वार्ड हैं। सोलन नगर निगम के 17 वार्डों के लिए 48 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।छह नगर पंचायतों के लिए भी नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन था। नगर पंचायत कंडाघाट के लिए 20, चिड़ग़ांव के लिए 23, नेरवा 22, आनी 20, निरमंड 24 तथा अंब नगर पंचायत के लिए 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि धर्मपुर विकास खंड में प्रधानों के लिए 227, टुटू 154 तथा चौपाल ब्लाक में 231 उम्मीदवारों ने प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर निगमों, नगर पंचायतों व पंचायत प्रधानों के लिए कुल 1073 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *