Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के नव नियुक्त प्रबन्ध निदेशक  संदीप कुमार (भा0प्र0से0) ने अपना कार्यभार आज बोर्ड मुख्यालय विद्युत भवन में संभाल लिया है।  संदीप कुमार सचिव एंव सी0ई0ओ0 हिमुडा़ के पद का कार्यभार भी देखते रहेंगे। इससे पहले इनके पास निदेशक युवा सेवाएं व खेल विभाग का पद भी संभाल रहे थे।
रयायन विज्ञान में स्नातकोत्तर व एम0फिल और एम0बी0ए0  संदीप कुमार प्रदेश के एक जाने माने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 के अधिकारी हैं और इससे पहले निदेशक शहरी विकास व निदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन, निदेशक आई0टी0, प्रबन्ध निदेशक एच0अर0टी0सी0 सहित उपायुक्त ऊना व कांगडा़ पदो पर कार्य कर चुके है। नादौन जिला हमीरपुर में 06 दिसम्बर 1969 को जन्में  संदीप कुमार को प्रशासनीक क्षेत्र में 14 सालों का अनुभव है।  संदीप कुमार को एच0आर0टी0सी0 में प्रबन्ध निदेशक के पद पर कार्य करते हुए कर्मचारियों व आम  यात्रियों को विशेष सुविधाएं प्रदान करवाने हेतु विशेष तौर पर जाना जाता है।
        संदीप कुमार ने आज बोर्ड मुख्यालय में अपना कार्यभार संभालने के बाद  तुरन्त बिजली की आपूर्ति से सम्बन्धित अधिकारियों से  बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका मुख्य कार्य प्रदेश की जनता को सस्ती व गुणवत्ता पूर्वक 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाना प्रमुख रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड, जनता के हित में बनाई गई एक संस्था है जिसके लिए जनता के हित सर्वोपरी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में उनकी प्राथमिकता जनता के हित में ही कार्य करने की होगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधांए प्रदान करने तथा उपभोक्ताओं तक आवश्यक सूचना पहंुचाने के कार्य पर भी बल देने की बात कही।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड से सम्बन्धित विभिन्न ऐसोसिएशनों और युनियन्स के पदाधिकारीयों  व सदस्यों ने आज  संदीप कुमार से भेंट की और उनका बोर्ड मंे प्रबंध निदेशक का पद संभालने पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *