Spread the love

30 तक ई-केवाईसी करवाएं हमीरपुर-2 के विद्युत उपभोक्ता

हमीरपुर 25 जून। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इसे 30 जून तक भोटा चौक स्थित उपमंडल कार्यालय में आकर करवा लें। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं की आईडी को आधार नंबर से लिंक किया जाना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222218, मोबाइल नंबर 97363-58605 और 70186-51059 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *