ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं के पूर्ण लाभ के लिए विशेष अभिया
01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) द्वारा 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक देशभर में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन (FI) योजनाओं का अधिकतम लाभ, योग्य नागरिकों तक पहुंचाना है।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के संयोजक श्री विवेक कुमार मिश्रा, उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, यूको बैंक, शिमला, ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में इस अवधि के दौरान वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा , जहां योग्य लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत कवर किया जाएगा। शिविरों के दौरान इन योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, बैंकों में जमा अप्रयुक्त (Unclaimed) धनराशि की जानकारी प्राप्त करने, सभी खाताधारकों का पुनः केवाईसी (Re-KYC) और शिकायत निवारण प्रणाली से संबंधित जागरूकता सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर स्थल पर संबंधित बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो आम नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देंगे और आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
अभियान की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक जिले के उपायुक्त (DC) एवं लीड जिला प्रबंधक (LDM) द्वारा नियमित रूप से की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो और सभी सुपात्र नागरिकों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हो।