Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़

प्रशासनिक अधिकारियों ने घरों में जाकर जाकर बढ़ाया कोरोना संक्रमितों का हौंसला
लोगों को कोरोना उपयुक्त व्यावहार अपनाने के लिए किया प्रेरित।

बीडीओ देहरा डाॅ. स्वाती गुप्ता ने आज विकास खंड देहरा की आठ पंचायतों का दौरा करते हुए कोरोना संक्रमितों का हाल जान उनका हौंसला बढ़ाया। डाॅ. स्वाती ने विकास खंड देहरा की पंचायत ध्वाला, अधवानी, घेड़, शेर लोहारा, सिहोरपाईं, द्रंग एवं बाड़ी खास में कोरोना संक्रमितों से भेंट की। उन्होंने ध्वाला पंचायत के वार्ड संख्या एक की अनीता एवं केश्व के घर में जाकर उनका कुश्लक्षेम जाना और सकारात्मक रहते हुए कोरोना को हराने की बात कही।
वहीं तहसीलदास जसवां अंकित शर्मा और नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने जसवां की पंचायत गुरालधार एवं काहनपुर व नायब तहसीलदार डाडासीबा अभीराय सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत अप्पर भलवाल में कोरोना संक्रमितों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संक्रमितों के परिवार वालों को सकारात्मक रहते हुए रोगियों के देखभाल करने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना संबंधित नियमों का पालन करते हुए संक्रमितों को सकारात्मक वातावरण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने संक्रमितों और उनके परिवार वालों से उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए किसी प्रकार के सहयोग या शिकायत के बारे में भी पूछा। जिसपर परिवार वालों ने बताया कि उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सब व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और उन्होंने फिलहाल ऐसी कोई शिकायत नहीं है।
बीडीओ एवं तहसीलदार ने इस अवसर पर एक विवाह वाले घरों में भी कोरोना उपयुक्त व्यवहार का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने संक्रमितों और उनके परिवारों को आशवासन दिया की कोरोना की इस लड़ाई में प्रशासन द्वारा कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और आवश्यक दवाईयों को संक्रमितों तक पहुंचाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज इस लड़ाई में प्रशासन का पूर्ण सहयोग दे जिससे इस संकट से सब मिलकर जल्द उभर सकें। उन्होंने इस अवसर पर पंचायत के लोगों से कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन करने के साथ ठीक ढंग से मास्क लगाने का अनुरोध किया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *