Spread the love

पठानकोट,हिमशिखा न्यूज़

अब रेलवे स्टेशन पर केवल उन लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा जिनके पास 72 घंटे तक का कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अथवा 2 सप्ताह पूर्व कोविड की कम से कम एक डोज टीका लगा हुआ प्रमाणपत्र होगा। यह बात फिरोजपुर रेल मंडल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करती  हुए कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने कोविड के मामलों में लगातार हो रहे वृद्धि के कारण 2 मई को एक दिशा-निर्देश जारी कर 15 मई तक मिनी लॉकडाउन लगाया है। इसके अंतर्गत हवाई, रेल और सड़क मार्ग द्वारा केवल उन लोगों को ही राज्य में प्रवेश करने दिया जाएगा जिनके पास 72 घंटे तक का कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अथवा 2 सप्ताह पूर्व कोविड की कम से कम एक डोज टीका लगा हुआ प्रमाणपत्र होगा। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन से आने वाले यात्रियों का कोविड की निगेटिव रिपोर्ट की जाँच करना अथवा उनकी कोविड संक्रमण की जाँच रैपिड एंटीजन के द्वारा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर राज्य में पड़ने वाले श्री माता वैष्णो देवी कटरा,  उधमपुर, जम्मूतवी आदि रेलवे स्टेशनों पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम को नियुक्त किया है जो कियोस्क लगाकर बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की कोविड की निगेटिव रिपोर्ट देखने के पश्चात् अथवा टेस्टिंग किट के माध्यम से उनकी जांच करने के बाद ही उनको राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देते है । रेलवे द्वारा उन्हें केवल ट्रेनों की आगमन-प्रस्थान की जानकारी तथा स्टेशन परिसर में कियोस्क आदि लगाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने बताया कि अमृतसर रेलवे स्टेशन पर कल दिनांक 3 मई को अमृतसर जिला स्वास्थ्य विभाग से एक टीम कियोस्क लगाने के सम्बन्ध में निरिक्षण करने के लिए आयी थी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार जिन स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड की जांच करना चाहते है इसके लिए रेल प्रशासन सभी प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है। कोविड टैस्ट रिपोर्ट को देखने के लिए आरपीएफ व जीआरपी की सहायता ली जा सकती है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *