Spread the love

2026 में भारत में मजबूती की राह पर निसान,सामने आई 7सीटर बी एमपीवी ग्रेवाइट की जानकारी

काँगड़ा, निसान की नई गेम चेंजिंग 7सीटर बी एमपीवी का नाम ग्रेवाइट होगा और इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत के लिए ब्रांड की रीफ्रेश्ड एवं स्ट्रेटजिक लाइन अप के तहत लॉन्च किया गया यह पहला मॉडल होगा।आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए खास तौर पर तैयार ग्रेवाइट से शानदार विविधता एवं मॉड्यूलैरिटी मिलेगी,वैल्यू चाहने वाले परिवारों के लिए सहूलियत को नई परिभाषा मिलेगी साथ ही निसान के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार को गति मिलेगी।निसान मोटर इंडिया की महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट ऑफेंसिव के तहत दूसरे मॉडल के रूप में जुलाई 2024 में ग्रेवाइट की घोषणा की गई थी।यह कंपनी के विकास की गति को दिखाने वाला मॉडल है।कंपनी के प्रोडक्ट रोडमैप में 2026 की शुरुआत में ग्रेवाइट की लॉन्चिंग,2026 के मध्य में टेक्टॉन और 2027 की शुरुआत में 7सीटर सी एसयूवी की लॉन्चिंग शामिल है। इससे भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी ऑफरिंग को विविध,मजबूत और रीवाइटलाइज करने की निसान की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।

निसान एएमआईईओ(अफ्रीका,मिडल ईस्ट,भारत,यूरोप एवं ओसियानिया) की चेयरपर्सन मैसिमिलियानो मेसिना ने कहा एएमआईईओ की परफॉर्मेंस में भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और निसान मोटर इंडिया हमारी रणनीति में अहम भूमिका निभा रही है। भारत में भारत के लिए और कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए विकसित नए मॉडल्स के साथ भारत निसान अलायंस के विकास का प्रमुख वाहक और स्ट्रेटजिक हब बना हुआ है।ग्रेवाइट की पेशकश हमारी रफ्तार को दिखाती है और आगे के सफर में हमारे भरोसे को मजबूती देने वाली है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा ऑल न्यू ग्रेवाइट बदलते भारतीय बाजार पर निसान मोटर इंडिया के नए सिरे से फोकस करने का सबूत है। यह मॉडल देश के ताने बाने में गहराई से जुड़ा हुआ है और इसे हमारे ग्राहकों की अलग अलग जरूरतों के लिए एकदम सही साथी बनने के लिए डिजाइन किया गया है।2026 की शुरुआत में ग्रांड डेब्यू के लिए तैयार ऑल न्यू ग्रेवाइट को चेन्नई स्थित प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा।इससे विशेषरूप से भारतीय ग्राहकों की बदलती मांग के हिसाब से व्हीकल्स डिलीवर करने की निसान मोटर इंडिया की प्रतिबद्धता दिखती है। निसान की नई लाइन अप में दूसरे महत्वपूर्ण मॉडल के रूप में ग्रेवाइट भारत में ब्रांड के नए प्रोडक्ट्स की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *