Spread the love

टेरियर सिक्यूरिटी सर्विसेस द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 600 पद भरे जाएंगे

देहरा, 19 दिसंबर
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने आज यहां जानकारी दी कि टेरियर सिक्यूरिटी सर्विसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड (पुरुष) के 600 पदों को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, धर्मशाला के माध्यम से अधिसूचित किया गया है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास निर्धारित की गई है तथा आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 14,300 रुपये से 18,236 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, सभी मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की प्रति तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) लाना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार 23 दिसंबर, 2025 को उप रोजगार कार्यालय, देहरा में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित कंपनी के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार का विवरण विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व विभागीय पोर्टल https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर से लॉगिन कर अपने डैशबोर्ड पर प्रदर्शित टेरियर सिक्यूरिटी सर्विसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत ही अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेने के पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 72075-00008 पर संपर्क किया जा सकता है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *