Spread the love

ज्वालामुखी,हिमशिखा न्यूज़

बाथरूम में गिरने से कोरोना संक्रमित की मौत, तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी से सटी अधवानी पंचायत के वार्ड नंबर चार में एक कोरोना संक्रमित महिला की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। संक्रमित महिला घर में ही आइसोलेट थी। परिजनों ने इसकी सूचना प्रधान अनिता कुमारी को दी। मौके पर पहुंची प्रधान ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन तीन घंटे इंतजार के बावजूद एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद प्रधान ने ज्वालामुखी अस्पताल में फोन करके मामले से अवगत करवाया। अस्पताल से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और महिला को मृत घोषित किया। साथ ही गांववासियों को पीपीई किट मुहैया करवाई। उसके बाद प्रधान व अन्य ने प्रोटोकाल के तहत महिला का दाह संस्कार किया। प्रधान अनिता कुमारी ने बताया कि कोरोना काल में अपनों को खोना दुखदायी है, लेकिन व्यवस्था इतनी लचर होगी इसका अंदाजा नहीं था। उन्होंने बताया कि तीन घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे और अस्पताल वाले टाल-मटोल करते रहे। फिर जाकर डॉक्टर टीम ने आकर महिला को मृत घोषित किया। कोरोना संक्रमित महिला के घर में कोई नहीं है। उनके पति व बेटे की मृत्यु हो चुकी है। एक बहू और छोटे बच्चे हैं। इसलिए घर के अन्य मौजूद सदस्यों का घर में ही स्वास्थ्य विभाग टेस्ट कराने की सुविधा प्रदान करे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *