Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल कांग्रेस के पितामह की माला का गुणगान  कर कांग्रेसी नेता अपना बेड़ा पार करना चाहते हैं चार ध्रुवों में बटी हिमाचल  का कुनबा समेटने  दिल्ली से भेजे  दूत क्या यह काम कर पाएंगे यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है  बीते रोज वीरवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री और वर्तमान में नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर रामलाल ने एक विशेष भेंटवार्ता कर यह जता दिया कि वह किसी भी गुट में शामिल नहीं है और अकेले अपने दम पर ही पार्टी के लिए हमेशा निष्ठावान रहे हैं और रहेंगे ठाकुर रामलाल ने हिमाचल कांग्रेस को लेकर इतना जरूर कहा कि वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जोकि जिला बिलासपुर से संबंध रखते हैं और उनको पूरे प्रदेश के  राजनैतिक परिदृश्य भली-भांति परिचित है और हिमाचल प्रदेश की राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव और प्रदेश के  दो विधानसभा क्षेत्रों में  उपचुनाव और जिला मंडी मैं लोकसभा चुनाव सीट पर उपचुनाव होने हैं ऐसी स्थिति में  भाजपा की रणनीति के सामने  प्रदेश में कांग्रेस पार्टी  की राह आसान नहीं होगी इसलिए कांग्रेस पार्टी को एकजुटता के साथ इसका मुकाबला करने की जरूरत है कांग्रेस पार्टी में इस समय अगर नेताओं की स्थिति का आकलन किया जाए तो कांग्रेश भाजपा की रणनीति के आगे कहीं भी नहीं ठहरती इसकी वजह कांग्रेस पार्टी के नेता ही बताए जा रहे हैं राजनीतिक विश्लेषण मानते हैं कि कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता सभी हिमाचल कांग्रेस के पितामह कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तरफ नजरे लगाए हुए हैंकि वह किसको अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं ऐसी स्थिति में प्रत्येक नेता यह चाहता है कि वह व्यक्तिगत तौर पर अपना रतवा बढ़ाएं और उसके साथ कितने विधायक जोड़ते हैं और उसका काम बनता हो यह बात इसलिए भी प्रमाणित है कि हाल ही के दिनों में कांग्रेस  नेताओं के अलग-अलग गुटों में रात्रि भोज और अलग बैठकर कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करना और कहीं पुराने दिग्गज नेताओं ठाकुर कौन सिंह जैसे नेता विरोध के बावजूद भी रात्रि भोज में शामिल होते हैं इसके साथ साथ जिला कांगड़ा के दिग्गज नेता जीएस बाली   की अलग राहे कुछ और ही बयान करती है जहां तक हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष का प्रश्न है तो तो यह माना जा रहा है कि  उनको कोई भी गंभीर लेकर नहीं चल रहा है ऐसी स्थिति में जब पार्टी खड़ी हो तो एक आम मतदाता भी है आकलन करता है कि जो पार्टी आपस में ही एकजुट नहीं है तो ऐसे में प्रदेश को संभालना और पार्टी के नेतृत्व की कमान  अपने आप में एक सवाल पैदा करती है

बॉक्स………..ठाकुर रामलाल

हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक ठाकुर रामलाल ने कहा की पार्टी में एकजुटता के चलते ही भाजपा का मुकाबला किया जा सकता है उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत मानना है कि पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए ताकि पार्टी मैं ऐसे नेता को आगे आने का मौका मिले जो व्यवहारिक तौर पर आम कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता में भी अपने साथ रखता हूं ठाकुर ने आगे कहा कांग्रेस से एक बहुत पुरानी और बड़ी पार्टी है  और देश और प्रदेश में लोग इस पर भरोसा करते हैं 

बॉक्स……………….आश्रय शर्मा

हिमाचल कांग्रेस के मंडी से युवा  नेता और जिला मंडी से लोकसभा के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने भी कांग्रेस पार्टी पर पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो वह चुनाव लड़ेंगे और किसी अन्य को मौका मिलता है तो वह भी तन मन धन से उस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे आश्रय शर्मा बीते रोज वीरवार को राजधानी शिमला में कांग्रेसी कार्यालयों में राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त से मिलने पहुंचे थे इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही


Warning: Undefined variable $post in /home/himshikhanews/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 117

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *