Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

राज्य में कोविड महामारी से 1,93,418 लोग हुए स्वस्थ्य
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में कोविड महामारी से अब तक 1,93,418 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। उन्होंने कहा कि कोविड की जांच के लिए राज्य में अब तक कुल 22,67,297 टेस्ट किए गए है, जिनमें से 200043 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हंै।
उन्होंने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान 13 मई, 2021 को पाॅजिटिव मामलों की संख्या 40,008 तक पहुंच गई थी, जो महामारी का पीक रहा है। प्रदेश में पाॅजिटिव मामलों में अब निरंतर गिरावट आ रही है। प्रदेश में अब पाॅजिटिव मामलों की संख्या 3193 रह गई है।
 उन्होंने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 मामलों के अतिरिक्त 21 मामलें ब्लैक फंगस के भी दर्ज किए गए है। राज्य में कोविड-19 से कुल 3413 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें 7 लोगोें में ब्लैंक फंगस पाया गया था। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में तीन, जिला हमीरपुर में दो, जिला शिमला व सोलन में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु ब्लैक फंगस के कारण हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि जिला कांगड़ा कोविड महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ हंै। जिला में कोरोना महामारी के कुल 45,593 पाॅजिटिव मामले दर्ज किए गए है जिनमें से 43775 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 1018 लोगों की इस महामरी से मृत्यु हुई है। जिला मंडी में 26850 पाॅजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 381 की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जिला शिमला में 591 मृत्यु दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी 20 हजार से अधिक कोविड पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं जिनमें जिला शिमला में 24869, जिला सोलन में 22111 पाए गए हंै। जिला बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, सिरमौर और ऊना में 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हंै। इसी प्रकार जिला किन्नौर में 3192 और जिला लाहौल स्पीति में 2690 दर्ज किए गए है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 3193 सक्रिय पाॅजिटिव मामलों में से जिला कांगड़ा में 796, जिला शिमला में 366, जिला मंडी में 362 और जिला चंबा में 322 मामले हंै जबकि अन्य जिलों में 300 से कम मामले हंै। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह वायरस अभी भी विश्व में मौजूद है। इसलिए अभी भी कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है, जिसमें मास्क पहनना, परस्पर दूरी बनाए रखना और हाथों की स्वचछता आदि शामिल है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *