Spread the love

धर्मशाला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल के कांगड़ा जिला में सोमवार सुबह अप्पर धर्मशाला  स्थित भागसूनाग में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। धर्मशाला के साथ लगते चैतड़ू के पास बगली  गांव में खड्ड में आई बाढ़ ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है। बगली में छह परिवारों के घर बाढ़ में बह गए हैं। वहीं कई परिवारों के घरों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते प्रशासन ने इन्हें जल्द जल्द से घर खाली करने के आदेश दिए हैं। आसपास के लोग भी अपने घरों को खाली कर रहे हैं। मांझी खड्ड में बाढ़ आने से लोग पूरी तरह से दहशत में हैं। घटना के बाद धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया भी मौके पर पहुंचे गए हैं और लोगों को सांत्‍वना दे रहे हैं। एसडीएम सहित प्रशासिनक अमले ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है व राहत कार्य किया जा रहा है। विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने चैतड़ू पहुंचकर प्रभावित छह परिवारों को स्कूल में रहने की व्यवस्था करवाई है। जिन घरों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है वह परिवार अपने घरों से भारी बारिश में कीमती सामान निकालने में जुटे हुए हैं। वहीं, शिला चौक में भी एक भवन पानी के रौद्र बहाव की चपेट में आकर ढह गया है। इसके अलावा स्‍कूल भवन तक भी खड्ड का पानी पहुंच गया है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *