Spread the love

कोटखाई,हिमशिखा न्यूज़ 

ऊर्जा मंत्री, सुखराम चौधरी आज जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के शराचलि में एक दिवसीय प्रवास पर रहे। जिस में उर्जा मंत्री ने भोलाड़, रावी, झगटान व मांदल पंचायत क्षेत्र का दौरा किया ऊर्जा मंत्री ने वहां के लोगो तथा जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना, व उन का मौक़े पर ही उन समस्याओं का समाधान किया। ग्राम पंचायत भोलार कि दो बार प्रधान एवं कांग्रेस की पदाधिकारी रही शीला दुगटा ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा उनके साथ भोलाड पंचायत के प्रदीप ठाकुर शिवराम ढींटा राधा लाल बनेटा प्रमोद ढींटा ने भी बीजेपी का दामन थामा पूर्व में रही प्रधान शीला दुगटा ने कहा कि वह कांग्रेस नीतियो से दुखी होकर पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत झगट्टान के उप प्रधान सरलेश ने भी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं कार्यपद्ति से जुड़ कर पार्टी का दामन थामा।आई टी सेल के प्रदेश संयोजक चेतन बारागटा ने भी लोगो को संबोदित किया और बारागटा द्वारा शुरू किए कार्यों को पूरा करने का संकल्प दोहराया।ऊर्जा मंत्री ने मांदल में अपने संबोधन में बताया कि स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा ने क्षेत्र में अरबों रुपये के प्रोजेक्टस लाए है,उन्होंने बताया कि स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा द्वारा जो कार्य शुरू किए गए थे, उन्हें पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है तथा क्षेत्र की एक-एक समस्या का समाधान निकाला जाएगा।इस अवसर पर भाजपा आईटी सेल प्रमुख व संयोजक चेतन बरागटा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण फाल्टा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण, उपस्थित रहे


Warning: Undefined variable $post in /home/himshikhanews/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 117

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *