Spread the love

सांगला,हिमशिखा न्यूज़ 

जिला किन्नौर में सांगला-छितकुल सड़क पर बटसेरी के पास हुआ हादसा  कई परिवारों को जख्म दे गया।  किन्नौर में पहाड़ी दरकने से पर्यटकों की मौत पर दुःख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हुए है। उन्होंने कहा कि पुल टूटने की वजह से सांगला में 100 से 120 पर्यटक फंस गए है। जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए प्रयास जोरों पर है। सीएम ने पर्यटकों से अपील की है कि नदी-नालों के किनारे न जाए। साथ ही उन्होंने सभी जिला प्रशासन से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने बताया कि हालांकि कल किन्नौर में मौसम ख़राब नहीं था, बावजूद इसके इतना बड़ा हादसा हो गया। पर्यटकों से अपील है कि वह ऐसी जगहों का रुख़ न करें जहां भूस्खलन की संभावनाएं हो। बटसेरी में भूस्खलन की जद में आने से नौ पर्यटकों की मौत के बाद सोमवार को उनके शवों का पोस्‍टमार्टम करवाया गया और शव दिल्‍ली भिजवा दिए गए। जिला प्रशासन शव नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन भेज दिए हैं, जहां आवासीय आयुक्त इन शवों को परिवार को सौंपेंगा। डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बताया हादसे में जान गंवाने वाले नेवी के लेफ्टिनेंट अमोच बापत का शव कड़छम स्थित सेना के अधिकारियों को सौंपा गया है। अमोच बापत छत्तीसगढ़ से संबंधित थे।आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि छितकुल व बटसेरी में विभिन्न होटल व होम स्टे में इस समय करीब 50 से 60 पर्यटक ठहरे हुए हैं। पुल टूट जाने के बाद ये आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि इनका यहां लंबे समय तक ठहरने का कार्यक्रम है। इस हादसे में जो तीन लोग घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

..

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *