Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ ​

भारत रत्न और भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि है इस दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने आपको छात्र संगठन होने का दावा करने वाली एसएफआई ने आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में राजनीति से प्रेरित होकर आज के दिन जब पूरा देश अटल जी को याद कर रहा है और उनके द्वारा देश के लिए किए गए योगदान का स्मरण कर रहा है ऐसे समय के एसएफआई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति की गाड़ी को रोककर गुंडागर्दी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं चल रही है और प्रदेश के कोने कोने से ही नहीं अपितु देश के अनेकों राज्यों से छात्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेने हेतु परीक्षा देने आए है ऐसे समय में कुलपति की गाड़ी रोककर विरोध के नाम पर केवल विरोध व्यक्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई इस हरकत का कड़ी शब्दों में निंदा करती है और एसएफआई की इस हरकत ने प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षा के मन्दिर को पूरे प्रदेश के सामने शर्मसार किया है। विशाल सकलानी ने कहा कि अटल जी के विचारों और आदर्शो की राजनीति से आज सभी को प्रेरणा लेने जरूरत है पर आज जब देश अटल जी को याद कर रहा है तो एस एफ आई के द्वारा हल्ला शर्मनाक है , विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन आज के दिन जब देश गमगीन है ऐसे में वामपंथी छात्र संगठन द्वारा ऐसा हुडदंग शर्मनाक है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्व अटल बिहारी वाजपेई जी को आज के दिन श्रद्धासुमन अर्पित करती है और उनके द्वारा देशहित में किए गए योगदान को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *