Spread the love

इन्दौरा,हिमशिखा न्यूज़। 19/09/2021 ​

हिमाचल राजकीय, अध्यापक संघ ने तपकोर, इन्दौरा राज्यकार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध वीरेन्द्र चौहान ने की। इस बैठक में प्रदेशाधास के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिला प्रधान,ब्लॉक प्रधान, संघ के विभिन्न पदाधिकारियों व सदस्य से भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से अरुण गुलेरिया, सचिन जयसवाल  गोविंद पठानिया व सुरेन्द्र मोहन,कुलदीप अत्री व इन्द्र सिंह ताराचंद ,सतनाम खागटा,रिषि सरकेक ,पशवंत ठाकुट,सूरज ,जिला प्रधान कुल्लु, यशपाल, मब्डी तिलक नायक, चम्बा सतेन्द्र राणा, हमीरपुर राजेश गौतम , हाकम राणा ,खण्ड प्रधान शपाल इन्दौरा, शांति स्वरूप, तेजराम ठाकुर, रमेश भारती संदीप शर्मा, विशाल वर्मा व सुरजील अत्री उपस्थित रहे.प्रदेश सरकार समय-समय पर कर्मचारी हितैषी होने का दावा लो करती है लेकिन व्यवहारिकता तो यह है कि सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को जा रहा है इस सरकार के कार्यकाल में अभी तक चह की बैठक नहीं हो पाई .चुनावी वादे तक ही सीमित रह गया अत: संघ सरकार से मांग करता है.अधिसूचनाओं को तुरन्त वादिस कर, संघ सरकार  से मांग करता है कि वह अपने दृष्टि पत्र के अनुरूप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित बारे जिसे 15-05-2003 के उपरान्त नियुक्त कर्मचारियों को भी पुरानी पैशन.TET से प्रवक्ता मुख्याध्यापक पद पर होने वाली पदोन्नति के समय लिए जाने वाले विकल्प को समाप्त किया जाए।Covid-19 के कारण रोके गए DA की 11% देय दर की जगह 6%बहाल करना कर्मचारियों के लिए न्यायसंगत नहीं है।
राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को बिमारी की स्थिति में Cashless Health Service का प्रावधान व केन्द्र की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को भी child Cane keave का प्रावधान . सभी कर्मचारियों को 3004 अर्जित अवकाश को उनके खाते में जमा करना ( पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्णय अनुरूप)। 25. एक ही ग्रेड में 15 वर्ष की सेवा पूरी होने पर दो अतिरिक्त .विशेष वेतन वृद्धियों का प्रावधान ! 26. संघ माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव को दिये गये 45 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र बैठक की मांग करता है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *