शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 10/02/2022
बुधवार को आई.जी.एम.सी. में हुई रोगी कल्याण (आर.के.एस.) की बैठक में यह निर्णय लिया गया की शीघ्र अति शीघ्र कैंसर अस्पताल में पैट स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन से कैंसर के मरीजों की जांच की जाएगी। यह मशीन 15 से 20 करोड़ की लागत से लगाई जाएगी। कैंसर अस्पताल में एक नया भवन बनना है उस भवन में इस मशीन को स्थापित किया जाएगा। जैसे ही यह मशीन स्थापित होगी उसके बाद कैंसर के मरीजों को पी.जी.आई. रैफर नहीं किया जाएगा। प्रदेश के मरीजों को इससे काफी ज्यादा फायदा होगा।