हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़।22/06/2022
उखली, सौर, झिरालड़ी में 25 को बंद रहेगी बिजली
विद्युत उपमंडल भोटा में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट कार्य के चलते 25 जून को उखली, मैड़, पांडवीं, चौंगरा, भगेटू, दैण, सौर, मनसूई, नारायणनगर, झिरालड़ी, रोपड़ी, शुक्कर खड्ड, करेर, पाहलू, बैरी, खरवाड़, करहा, सेउ, द्रोण, भगेड़ा और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।सहायक अभियंता रमेश चंद ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है