Spread the love

नई दिल्ली,हिमशिखा न्यूज़ 19/11/2022

अगले सप्ताह से पूरी दुनियां की निगाहें Qatar पर , झुलसा देने वाली गर्मी में शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप , कमाल कर दिया इस छोटे से देश ने जब FIFA वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल 2022 की मेजबानी के लिए खाड़ी देश क़तर को चुना गया तो कई लोगों को अचरज हुआ था, इन लोगों की असली चिंता यही थी कि जिस देश में तापमान 40 C से ज़्यादा हो वहां खिलाड़ी और दर्शक, इस हालात से तालमेल कैसे बिठाएंगे? इसका एक जवाब टूर्नामेंट का आयोजन ठंडे मौसम में कराना हो सकता है. लेकिन काफ़ी संपत्ति वाला यह देश परंपरागत तौर तरीक़ों को पीछे छोड़ते हुए तकनीकी मामले में आगे बढ़ रहा है. दुनिया के सबसे गर्म देश भी साल भर खेल आयोजन कर सकते हैं, Qatar यही साबित करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि क़तर के फ़ुटबॉल खिलाड़ी अजा सालेह का कहना है कि गर्मी और उमस, इस क्षेत्र में किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं. तो सवाल यही है कि पृथ्वी को नुकसान पहुंचाए बिना क़तर खिलाड़ियों और दर्शकों को आरामदायक सुविधाएं कैसे मुहैया कराएगा?
मैदान और स्टेडियम को ठंडा रखने के लिए कुछ और भी इंतज़ाम किए गए हैं, एक नज़र में देख लेते हैं.
मैच के दिन स्टैंड में 40,000 दर्शक मौजूद होंगे. इनमें से प्रत्येक उष्मा एवं उमस के स्रोत होंगे. Qatar का तापमान और आयोजन स्थल पर उत्पन्न गर्मी, दोनों से राहत पाने के लिए प्रभावी कूलिंग सिस्टम ज़रूरी है.
स्टैंड में मौजूद फ़ुटबॉल दर्शकों को प्रत्येक सीट के नीचे बने सूराख़ से ठंडी हवा मिलेगी ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *