Spread the love

शिमला

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मंडल की चौथी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में उपकरणों व मशीनों की खरीद और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक में अवगत करवाया गया कि आईजीएमसी शिमला, चंबा व हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए उपकरणों व मशीनों की खरीद की निविदाएं अंतिम चरण में हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 42 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि देश में ही एमआरआई मशीनों का निर्माण सुनिश्चित करने के संबंध में केंद्र सरकार से विशेष आग्रह किया जाएगा। देश में ही इन मशीनों का निर्माण होने से चिकित्सा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बदलाव आएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य उपकरणों व मशीनों की खरीद समयबद्ध सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उपकरणों व मशीनों की खरीद में पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता बरती जाए ताकि लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त व विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम.सुधा देवी, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल, प्रबंध निदेशक दिवांशु, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. राकेश शर्मा और निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. प्रकाश चंद दरोच उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *