एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन ने 7 एचपी एनसीसी कार्यालय का किया आधिकारिक दौरा, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले कैडेट्स को सराह
शिमला, सितंबर 13
मंगलवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला हिमाचल प्रदेश के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन ने सेवन एचपी एनसीसी शिमला कार्यालय का दौरा किया। इस विशेष दौरे के दौरान सर्वप्रथम सेवन एचपी एनसीसी शिमला के कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात सेवन एचपी एनसीसी शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी से मुलाकात की।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी की ओर से ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन को सेवन एचपी एनसीसी शिमला में तैनात समस्त पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ और एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स का परिचय कराया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने बताया कि सेवन एचपी (आई) कंपनी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के एनसीसी कैडेट्स ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है, एनसीसी से निकले कैडेट्स आज रक्षा क्षेत्र से लेकर सिविल सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। कर्नल गार्गी ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन को अवगत करवाया कि सेवन एचपी एनसीसी शिमला में जिला शिमला और कुछ ज़िला मंडी और सोलन के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट्स एनसीसी से लाभान्वित हो रहे हैं और समय-समय पर शिक्षण संस्थाओं में तैनात सहायक एनसीसी अधिकारियों, ट्रेनिंग स्टाफ द्वारा संयुक्त एनसीसी वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प में कैडेट्स को आर्मी की बेसिक ट्रेनिग के साथ एकता, अनुशासन, राष्ट्र-प्रेम, आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जा रहा है। कर्नल गार्गी ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन को यह भी अवगत करवाया कि सेवन एचपी एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए चयन, थल सेना, कैम्प के लिए चयन, राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन और हाल ही में कैडेट् सीनियर अंडर ऑफिसर आइवी भेटन ने युथ एक्सचेंज प्रोग्राम प्रतियोगिता के तहत चयनित होकर यूनाइटेड किंगडम में भारत की विरासत व संस्कृति राजदूत के रुप में नेतृत्व करने वाली हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब-हरियाणा से एकमात्र महिला कैडेट है। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन ने एनसीसी कैडेट्स की उपलब्धि हासिल करने पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि एकता, अनुशासन के मूलमंत्र और एनसीसी में सीखी बातों को जीवन में अपनाते हुए जीवन में आगे बढ़ें और अपनी मेहनत और बेहतर पढ़ाई कर अपने राष्ट्र की तन-मन से सेवा करने के लिए योगदान दें। ब्रिगेडियर रोवीन ने कहा कि एनसीसी में मिलने वाला प्रशिक्षण व्यवहारिक जीवन में भी उपयोगी है। ब्रिगेडियर रोवीन ने एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी अनुशासन के साथ-साथ शारिरिक रूप से फिट रखती है और व्यसनों से दूर रखती है। ग्रुप कमांडर रोवीन ने कैडेट्स से मिलकर अत्यधिक प्रसन्न हुए व कैडेट्स को भविष्य में अधिक मेहनत कर सेना में अधिकारी बनने हेतु आशीर्वाद दिया ताकि भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने एनसीसी के अधिक प्रचार-प्रसार करने करने हेतु भी सुझाव दिया गया जिससे कि आम जन ख़ासकर युवाओं को एनसीसी से होने वाले लाभों लाभो के बारे में अवगत कराया जा सके। ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को विभिन्न ट्रेनिंग कैम्पों और अन्य प्रतियोगी स्तरों पर उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी को एनसीसी को सही दिशा देने और एनसीसी कैडेट्स को बेहतर ट्रेनिंग प्रबंधन के साथ कैडेट्स को हर क्षेत्र में पारंगत बनाने और कैडेट्स की शानदार उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी।
ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर देने सेवन एचपी एनसीसी कार्यालय पहुँचे एनसीसी कैडेट्स संजौली कॉलेज से सार्जेंट अनिकेत, कोटशेरा कॉलेज से कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर संयम सिंह, एसयूओ दीक्षित, एसयूओ महक चौहान, यूओ धनंजय, सेंट बेड्स कॉलेज शिमला से कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर आइवी भेट्टन, सार्जेंट एंजेलिना तेज, संजौली कॉलेज की एसयूओ सोनिका, डीएवी लक्कड़ बाजार से सीडीटी गुंजन मेहता और लालपानी स्छूल से सीडीटी वाशु चौहान से ग्रुप कमांडर ने संवाद किया और कैडेट्स ने एनसीसी में अपने शानदार अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर सेवन एचपी एनसीसी शिमला के पीआई स्टाफ सदस्य ट्रेनिंग जेसीओ राजिंदर सिंह, सीएचएम हवलदार विपुल थापा, सीक्यूएम हवलदार चेतन प्रकाश, हवलदार कुलदीप, हवलदार आनंद थापा, हवलदार प्रशान लेप्चा, अनिल कुमार, एएनओ प्रथम अधिकारी मनोरमा शर्मा जो विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं, उनसे भी ग्रुप कमांडर ने संवाद किया कि भविष्य में भी एनसीसी को छात्र-हित, समाज हित और राष्ट-हित में और बेहतर बनाने के प्रयास बरकरार रखें।