Spread the love

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अमर उजाला समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार विपिन काला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। लम्बी बीमारी के उपरांत आज दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, शिमला में विपिन काला ने अंतिम सांस ली। वह 57 वर्ष के थे। शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विपिन काला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। पत्रकारिता के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा।ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपिन काला ने अपनी तथ्यपरक लेखनी के माध्यम से जन सरोकार से जुड़े मुद्दों और विकासात्मक पत्रकारिता को सदैव ही विशेष अधिमान दिया। उन्होंने लेखनी के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपिन काला परिश्रमी और काम के प्रति समर्पित पत्रकार थे। वह अपने कार्य में समयबद्ध थे। उनके देहावसान से पत्रकारिता जगत को अपूरर्णीय क्षति हुई है।उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

वहीं निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क राजीव कुमार ने अमर उजाला समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार विपिन काला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।निदेशक ने कहा कि विपिन काला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी कार्यशैली युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *