Spread the love

भरवाई स्कूल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत हुआ औषधीय पौधारोपण ।।

राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भरवाईं द्वारा औषधीय पौधारोपण का आयोजन किया गया | इस से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को औषधीय पौधों की जानकारी आसानी से मिलेगी। औषधीय पौधों जैसे आंवला,ड्रेक, अर्जुन, जामुन, बेहरा आदि से विभिन्न बीमारियों का घरेलू उपचार भी विद्यार्थी सीख सकेंगे। योजना के तहत आंवला,ड्रेक, अर्जुन, जामुन, बेहरा जैसे पौधे लगाए। इस अवसर पर बच्चों ने मानव श्रृंखला से पौधा बनाकर पौधा लगाने का संदेश दिया |इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारा जीवन है। इनकी देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य बनता है। इस मौके पर स्कूल में 54 से अधिक पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने कहा कि पौधे एक संजीवनी बूटी का काम करते हैं। आज प्रदूषण के माहौल में हम अपने स्वास्थ्य को गर्त में धकेलते जा रहे हैं। इसको बचाने के लिए हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। स्कूल के प्रवक्ता सुरेंदर सिंह ने कहा कि पौधे हमें शुद्ध वायु, ऑक्सीजन, फल एवं छाया देते हैं। पौधे लगाकर हम अपने आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रख सकते हैं।यह सारा कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ऑफिसर प्रवक्ता सुनील कुमार , रेणु सरोच के मार्गदर्शन मैं हुआ | इस अवसर पर प्रवक्ता राकेश कुमार ,राजीव कौशल,बलभद्र ,राजीव कुमार , कुमारी शैलजा,ललित मोहन,संजीव कुमार,सुरेश कुमारी,धीरज,अछरा देवी ,अनिता भारद्वाज,मनोज कुमार,किरण बाला , किशन चंद,इंदु बाला ,रेणु बाला आदि मौजूद रहे |

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *