पंचकूला
पंचकूला के श्री संकट मोचन बालाजी धाम सेक्टर-12 ए पंचकूला में 143वां श्री मारुति महायज्ञ का आयोजन संयोजक मारुति महायज्ञ आयोजन समिति उत्तर प्रदेश और श्री सालासर सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा श्री श्री 1008 स्वामी जगदीश दास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों ने श्री श्री 1008 स्वामी जगदीश दास जी महाराज के साथ चंद्रयान की सफलता को लेकर संकट मोचन श्री बालाजी धाम पर पूजा अर्चना की। राकेश जगोता और नीरज चौधरी ने बताया कि 29 अगस्त को सुबह 7 से 8 बजे वेद पुराण परामण, 8 से 10 बजे पूजन, 11 से 12.30 हवन, 2:30 बजे दोपहर से 5 बजे शाम तक हवन, 7.30 बजे प्रसाद वितरण महाराज के कर कमल द्वारा किया जाएगा।
इस पुण्य कार्य के लिए सहयोगी रहे:–
तरुण भंडारी सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा,संजय शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा हरियाणा,डजगबीर आर्या कमिश्नर आरटीआई,राकेश जगोता प्रधान ,नीरज चौधरी सदस्य ,विजय गर्ग सदस्य ,विकास भारद्वाज बिल्डर के सहयोग से कार्य को पूर्ण किया जा रहा है