Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 29/05/2022

हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए और भर्ती घोटाले मामले में लाखों पीड़ित युवाओं को न्याय दे प्रधानमंत्री।

पुलिस पेपर लीक भर्ती मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस क्रमिक भूख हड़ताल पर लगातार 15 दिनों से सभी जिला मुख्यालय कार्यालय के बाहर बैठे थे। आज शिमला जिलाधीश कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त और प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की मौजूदगी में क्रमिक भूख हड़ताल पर फिलहाल विराम लगाकर अनशन को तोड़ दिया गया है। संजय दत्त ने कहा कि युवा कांग्रेस और कांग्रेस हिमाचल के सौहार्द को खराब नहीं करना चाहती है। हम नहीं चाहते कि देश के प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान प्रदेश का सौहार्द पूर्ण वातावरण खराब हो इसलिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने अपने क्रमिक अनशन को 15 दिन में समाप्त कर दिया है। यह भी कटु सत्य है कि प्रदेश में जब भी प्रधानमंत्री का दौरा हुआ है प्रदेश के लोगों को निराशा ही हाथ में लगी है,लेकिन हमारी यह अटल मांग है कि प्रदेश के 74000 युवाओं के साथ जो कुठाराघात हुआ है और पात्र युवाओं को दरकिनार कर सरेआम नौकरियों को बेचा गया है इसमें जो भी लोग दोषी हैं वह सभी लोग सलाखों के पीछे होने चाहिए। संजय दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री जी प्रदेश में आ रहे हैं और सीबीआई उनके अधिकार क्षेत्र में आती है युवा कांग्रेस की ये मांग है कि प्रधानमंत्री जी तुरंत हस्तक्षेप करें और सीबीआई को निर्धारित समय अवधि के अंदर इस जांच को पूरा करने के लिए आदेश दिए जाएं। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस माननीय प्रधानमंत्री जी को प्रदेश के 12 जिलों के मुख्यालय में जिलाधीश के माध्यम से इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपेगी,बाकी और अन्य 11 जिलों में आज क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी और कल दोपहर तक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सहयोग से इसे भी तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों पर कार्यवाही नही की जायेगी तो युवा कांग्रेस और सभी वरिष्ठ कांग्रेस के साथी आने वाले दिनों में जनता के सहयोग से इस आंदोलन को विधानसभा स्तर पर और उग्र करेगी और युवाओं को न्याय दिलवा कर रहेगी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान, ज़िला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमित पठानिया, सुरजीत भरमौरी, हेमंत शर्मा, अंकुश कुमार गोनू, बलदेव सिंटियान, हैप्पी बरवाल, शुभम राणा, प्रतीक शर्मा व अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *