शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 09/08/2022
बाप दो साल से बेटी को बना रहा हवस का शिकार राजधानी के शिमला जिला के जुब्बल में बाप और बेटी के पवित्रता के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। जुब्बल में एक बाप अपनी ही नाबालिग बेटी को दो साल तक अपनी हवस का शिकार बना रहा था । बाप की हरकतों से तंग आई नाबालिग ने आखिर पुलिस में शिकायत कर पिता की करतूत की पोल खोल दी। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध पोक्सो समेत संगीन धाराओं में एफआईआर की गई है। बाप और बेटी के रिश्ते को तार तार करने वाला आरोपी स्थानीय नही बल्कि नेपाली मूल का है। नेपाली मूल की पीड़िता ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसका पिता साल 2020 से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। अभी हाल ही में भी बीते 4 सितम्बर को भी आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया।