Spread the love

ज्वालामुखी,हिमशिखा न्यूज़ 27/11/2022

ज्वालामुखी में चंदन तस्करों ने निजी भूमि से काटे 15 पेड़ ,चन्दन तस्करी में स्थानीय लोगों के साथ फेरी वालों का हाथ होने की आशंका ,

ज्वालामुखी में सर्दी की आड़ में चन्दन तस्कर काफी देर बाद फिर से सक्रिय हो गए हैं । अज्ञात तस्करों द्वारा जगदीश लाल कौंडल पुत्र भोला राम वार्ड नं० 6, ज्वालामुखी की मिलकिती जमीन से चंदन के 15 पेड़ काटे गए हैं ।पेड़ कटने का जमीन मालिक को उस समय चला जब वह जमीन की देखभाल करने पहुंचा । फिलहाल पेड़ों के मालिक ने अभी तक भी थाना में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है । ज्वालामुखी क्षेत्र में लगातार चंदन तस्करों द्वारा चंदन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा है , परंतु अभी तक यह चंदन तस्कर गिरोह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले चन्दन तस्करी में प्रवासी युवक भी संलिप्त पाए गए थे । यह प्रवासी युवक जोकि उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे जिन्हें पुलिस ने चन्दन की लकड़ी सहित रंगे हाथों पकड़ा था और उन तस्करों को देहरा अदालत से बकायदा सजा भी हुई थी । चन्दन तस्करी में इन प्रवासियों का हाथ होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि इन प्रवासियों ने ज्वालामुखी में तथा आसपास के क्षेत्र में अपनी आय से ज्यादा महंगे दामों पर कमरे किराए पर ले रखे हैं । स्थानीय तस्करों का प्रवासी तस्करों के साथ सांठगांठ होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । अगर चन्दन तस्करी को जल्द लगाम नहीं लगाई गई तो वो दिन दूर नहीं जब ज्वालामुखी से चन्दन के पेड़ों का नामोनिशान नहीं रहेगा ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *