Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 29/11/2022

16940 चालान,1.67 करोड़ जुर्माना; बिगडै़ल ड्राइवरों पर शिकंजा, 15 से 26 नवंबर तक पुलिस की कार्रवाई से हडक़ंप
प्रदेश में बिगडै़ल ड्राइवरों पर शिकंजा, 15 से 26 नवंबर तक पुलिस की कार्रवाई से हडक़ंप
हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने बिगड़ैल चालकों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने नवंबर माह में ही 16,940 चालानों का निपटारा करके 1.67 करोड़ का जुर्माना वसूल किया है। हिमाचल प्रदेश में न्यायालयों एवं पुलिस के पास लंबित पड़े मोटर वाहनों के चालान के संबंधी मामलों के निपटारे हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को ई चालाल पोर्टल एवं एसएएमए के माध्यम से चालान का भुगतान करने हेतु एसएमएस भेजे जा रहे हैं। पुलिस विभाग की ओर से 15 से 26 नवंबर तक 9,797 चालान का निपटारा करके 98,81,500 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं। इसके अलावा 27 नवंबर को आयोजित राष्ट्रिय लोक अदालत में मोटर वाहनों से संबंधित चालानों के संबंधी 7,143 मामलों में 69,05,310 रुपए का कंपाउंडिंग शुल्क प्राप्त किया गया है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक अदालत से आम जनता को अपने मामलों को निपटाने में सुविधा प्राप्त हो रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *