Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 30/11/2022

जिला स्तरीय ईन्सपायर (Inspire Award Manak) मानक जिला शिमला व जिला किन्नौर के लिए गेयटी थियेटर टेवर्न (Tavern ) हॉल में शुरू किया गया। इसका शुभारम्भ स्कूली बच्चों व डॉ. नवनीत कुमार नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन भारत सरकार (National Innovation Foundation, Govt. of India) डॉ. किर्ति सिंघा, Associate Professor Physics, Govt. Degree College, Sanjauli, Dr. Anil Kumar, Govt. Degree College RKMV, Associate Professor Bio Science &RI किया गया ।

इस कार्यक्रम में 75 से अधिक selected बच्चों ने जिला शिमला व एक बच्चे ने जिला किन्नौर से भाग लिया। यह सभी प्रतिभागी भारत सरकार National Innovation Foundation द्वारा चयनित किए गए हैं। इन सभी प्रतिभागियों को रु. 10,000/- पहले ही प्रोजेक्ट बनाने के लिए दिए जा चुके हैं। जिला से प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चयनित होंगे। राज्य से राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे। इन प्रतिभागियों में यह देखा जाएगा कि किस मॉडल / प्रोजैक्ट में (Innovation ) नवाचार द्वारा तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम 30 नवम्बर, 2022 से 1 दिसम्बर, 2022 तक चलेगा। इस कार्यक्रम की closing जिला उपनिदेशक (हायर) शिक्षा विभाग अशोक शर्मा द्वारा किया जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *