Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।29/12/2022 

नए साल पर खूब भीड़ उमडऩे की उम्मीद
पुलिस अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

प्रदेश में नए साल के जश्न में उमडऩे वाली सैलानियों की भीड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की एडवाइजरी में पुलिस अफसरों को महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। नववर्ष पर पर्यटक स्थलों शिमला, मनाली, कसोल, धर्मशाला, डलहौजी व अटल टनल में पर्यटकों के भारी मात्रा में आने की आशंका है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा कानून व व्यवस्था, यातायात संचालन एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा की दृष्टि से भरपूर प्रबंध किए गए हैं। नववर्ष को लेकर जिलों के एसपी को बटालियन से अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ-साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा संबधित जिलों एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रत्येक जिला पुलिस अधीक्षक निर्देश दिए गए हैं कि अपने जिला में प्रतिदिन एक राजपत्रित अधिकारी को ड्यूटी अधिकारी के रूप में नियुक्ति करें और उनके नाम मोबाइल नंबर जिला पुलिस की वेबसाइट व एलईडी स्क्रीन पर दर्शाए।
सोशल मीडिया पर इंतजामों की सूचना देगी पुलिस
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिला में पुलिस अधिकारियों को यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए एक मजबूत योजना तैयार करने के लिए कहा गया है। जिलों में पुलिस अधिकारियों को इन उप-योजनाओं का प्रभारी बनाया जाए। जिलों में पर्यटकों को यातायात मोड़, यदि कोई हो, अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था और संभावित मौसम के बारे में सूचित करने के लिए पुलिस, टीटीआर और जिला फेसबुक और ट्विटर खातों के माध्यम से व्यवस्थाओं की जानकारी दी जाएगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *