Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 28/01/2023

IGMC में हुआ बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑप्रेरेशन

शिमला। आईजीएमसी न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सकों ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता हासिल है। चिकित्सकों ने पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर सफल ऑपरेशन किया है। आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीकी का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला है। जबकि पहले ब्रेन ट्यूमक का ऑपरेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के चिकित्सकों को बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था वहीं पूरा सिर खोलकर दिमाग को अलग करना पड़ता था। लेकिन अब चिकित्सकों ने बिना चीर फाड़ किए और रक्त निकाले ब्रेन ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है। आई.जी.एम.सी में यह सफल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सक( अस्सिटैंट प्रोफेसर ) डा. विपलव व डा. दिगविजय सिंह ठाकुर ने किया है।

मंडी के 64 वर्षीय व्यक्ति का हुआ ऑपरेशन

डा. विपलव ने बताया कि बिना चीर फाड़ का ऑपरेशन जिला मंडी से आए एक 64 वर्षीय मरीज का किया गया है। यह मरीज जनवरी माह के शुरूआत में उनके पास आय था। जिसमें मरीज के सिर में दर्द और कुछ और समस्याएं थी। जिसके बाद व्यक्ति का सिटी स्कैन करवाया गया और जिसमें पाया गया कि मरीज को ब्रेन ट्यूमर है। उन्होंने बताया कि इस सफल आपॅरेशन में ई.एन.टी विभाग ने भी अहम भूिमका निभाई जिसमें विभाग ने एंडोस्कोप के माध्यम से ट्यूमर तक पहुंचाया और नाक के जरिए ट्यूमर निकाला जा सका। उन्होंन बताया कि मरीज का ऑप्रेरशन 19 जनवरी को किया गयाा और उसे शनिवार को डिस्चार्ज( अस्पताल से छुट्टी ) दे दी है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *