शिमला,हिमशिखा न्यूज़।01/02/2023
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला राजेश शर्मा ने आज यहां बताया कि रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड मैं जिला शिमला बद्दी सिरमौर उना एवं Parwanoo के लिए शेती रोजगार कार्यालय शिमला यूएस क्लब बैंक सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों के लिए केंपस इंटरव्यू 150 पदों के लिए निकाले गए हैं.
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु वर्ग 21 से 37 वर्ष और लंबाई 168 सैंटीमीटर तथा वजन 56 किलो से अधिक होना चाहिए.उन्होंने जानकारी दी की इच्छुक वीरवार अपने दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला यूएस क्लब मैं दिनांक 8 फरवरी 2023 को प्रातः 10:30