Spread the love

मनाली,हिमशिखा न्यूज़ 

स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड की नेशनल चैम्पियनशिप में हिमाचल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक, एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है। गुलमर्ग में चल रही स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप के पहले दिन हिमाचल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर बढ़त बना ली है। इस चैंपियनशिप में आर्मी सहित एचपी डब्लू जी ए, आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, दिल्ली स्की एसोसिएशन, जम्मू एंड कश्मीर टीम, उत्तरांचल टीम भाग ले रही है।

हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में अंडर 21 वर्ग में अभिषेक ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में विपाशा ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता है। अंडर 18 में राहुल ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है जबकि प्रांशु ठाकुर ने ब्रॉन्ज़ पदक हासिल किया है। इसी प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में पलक ठाकुर ने सिल्वर मैडल हासिल किया है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने हिमाचल टीम के खिलाड़ियों सहित हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर को बधाई दी है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *