Spread the love

हिमशिखा न्यूज़,शिमला

पंचायती राज विभाग बनाएगा राशन कार्ड, महकमे को सौंपी जिम्मदारी, धांधलियों पर जवाबदेही भी तय

राशन कार्ड बनाने में होने वाली धांधलियां रोकने के लिए सरकार ने एक विभाग की जिम्मेदारी तय कर दी है। हिमाचल में बनने वाले राशन कार्ड पंचायती राज विभाग ही बनाएगा। किसी दूसरे को यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। ऐसे में अगर राशन कार्ड बनवाने में किसी तरह की धांधली पकड़ी जाती है, तो इसकी जवाबदेही भी पंचायती राज विभाग की होगी। इससे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से भी राशन कार्ड बनाए जाते थे। पंचायत की ओर से लिखने के बाद विभाग कार्ड बनाता था।

ऐसे में धांधलियों के होने का भी ज्यादा डर रहता था, लेकिन अब सरकार ने पंचायती राज विभाग को ही राशन कार्ड बनाने के लिए अधिकृत कर दिया है, क्योंकि पंचायत स्तर पर पंचायत सेक्रेटरी, पंचायत प्रधानों को पता होता है कि किस शख्स को किस कैटेगिरी में डालकर उसका कार्ड बनाना है। ऐसे में अब जबसे पंचायती राज विभाग ही राशन कार्ड बनाएगा, तो उससे विभाग की जिम्मेदारी तय हो जाएगी कि कार्ड सही बने हैं या नहीं और राशन सही इन्सान के पास पहुंच रहा है या नहीं। अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी पंचायत या शहरों में पाई जाती है, तो संबंधित जगहों पर तैनात विभाग के अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *