Spread the love

हिमशिखा न्यूज़,फतेहपुर

78 साल की उम्र में सुजान सिंह पठानिया ने ली संसार से बिधाई

फतेहपुर में विकास के मसीहा नही रहे।जिला कांगड़ा के बिधानसभा फतेहपुर में विकास के मसीहा के नाम से जाने -जाने बाले मौजूदा बिधायक एबं पूर्ब की कांग्रेस सरकार में रहे कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया अब दुनिया में नही रहे । दुःखद घटना पर आपकी जानकारी के लिये बता दूं सुजान सिंह पठानिया जिनकी बदौलत आज विधानसभा फतेहपुर को दो मण्डलस्तरीय ब कई उपमंडलस्तरीय कार्यलय कार्यलय मिले हैं । तो उन्ही की बदौलत ही उपरोजगार कार्यलय ,खँड बिकास कार्यलय भी नसीब हुआ है । उनकी ही बजह से एक दम से बीरान फतेहपुर को सिबिल अस्पताल ब एसडीएम कार्यलय तक नसीब हुआ है । सनद रहे सुजान सिंह पठानिया एक ऐसी शख्शियत रहे हैं जिन्होंने कभी भी द्वेष भाबना से राजनीति नही की है । उनके राजनीतिक कार्यकाल में जहां अधिकारी बिना दबाब के अपनी ड्यूटी निभाते थे । तो वहीं सिफारिशों की राजनीति चमकाने बाले लोग भी दिखाई नही देते थे । उनकी एक और खासियत थी कि बो किसी भी काम के बदले में किसी को गुमराह नही करते थे बल्कि पहली ही मुलाकात में दो टूक कहते थे कि आपका काम होगा या नही । उनके इन्ही अंदाजों कारण लोग उनसे जी जान से प्यार करते हुए आशीर्बाद देते आये हैं । लेकिन अब प्रश्न यह उठता है कि उनके इस तरह संसार छोड़ने पर उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन होगा । आपकी जानकारी को यह भी बता दें कि बो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । जहां तक कि पिछले विधानसभा चुनाबों में खुद के लिये मतदाताओं से बोट तक नही मांग पाए थे फिर भी मतदाताओं ने उनके द्वारा करबायें बिकास ब उनकी सच्चाई को देखकर उन्हें विधानसभा में बैठने का शायद अंतिम अबसर दे दिया था । उनके राजनैतिक सफर पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो फतेहपुर के विधानसभा के अस्तित्ब में आने से पहले से ही बो क्षेत्र की जनता के दिलों में राज करते रहे हैं

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *