Spread the love

हिमशिखा न्यूज़ ,जसवाँ परागपुर

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नये क़ानून लागू होने के बाद ना तो देश में कोई मण्डी बंद हुई है तथा ना एमएसपी पर रोक लगी है, बल्कि फ़सलों की ख़रीद बढ़ी है । ये क़ानून किसी किसान के लिए बंधन नहीं हैं बल्कि ये उन्हें विकल्प देते हैं । पुरानी मण्डियों को इनसे कोई ख़तरा नहीं है । केंद्र सरकार ने मण्डियों को आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए बजट बढ़ाया गया है । इस देश में दहेज, तीन तलाक, बाल विवाह के ख़िलाफ़ क़ानून बने । किसी ने मांग नहीं की, फिर भी प्रगतिशील समाज के लिए क़ानून लाये गए। विपक्ष कृषि क्षेत्र में लाए गए उन कानूनों का विरोध कर रही है जिनसे देश के किसानों के लिए खुशहाली के द्वार खुलेंगे । उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत जसवां में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने को प्राथमिकता दी जा रही है । विकास के कार्यक्रमों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है । लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है । जयराम सरकार उन सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है , जिन से हिमाचल प्रदेश की जनता अभी तक वंचित रही है । शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है और इस संदर्भ में सरकार निरंतर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र को पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग का अपना डिवीजन प्राप्त हुआ है और आने वाले दिनों में विद्युत बोर्ड का डिवीजन भी डाडा सीबा के अंदर खोला जाना प्रस्तावित है । उन्होंने जयराम ठाकुर को हर वर्ग की चिंता करने वाला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि 3 वर्षों के भीतर सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से गरीब तबके को हर संभव राहत पहुंचाने का प्रयास किया है ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *