Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 19/03/2023

केतन कला मंच (संगीत केन्द्र) के सभागार में भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को उनके गानों के आधारित पर समर्पित कार्यक्रम स्वरांजलि 2003 का आयोजन किया गया कि युवा सेवा खेल विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला एवं एस. जे. पी. स्प, सला शिमला के सौजन्य से किया गया। यह कार्यक्रम केतन कला के विद्यार्थियों- कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

प्रतिभाओं को मंच देने हेतु एवं शास्त्रीय संगीत तथा हिमाचल प्रदेश की गूद लोक सांस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृत संकल्प हैं। इसी कड़ी में सदैव ही गाहे-बगाहे ये संगीत केंद्र उभरती हुई। केंद्रे के विद्यार्थी एवं कलाकारों ने भारत रत्न लता जी के शास्त्रीय रामपर आधारित गीती की सुंदर अंदाज़ में किया तथा इस कार्यक्रम का संगीत संचालन केतन तोमर एवं जतिन कुमार द्वारा रहा। इस कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति स्वर कोकिला लता जी के गाए हुए गीत “सत्यम् शिवम् सुंदरम ” जी कि राग मिश्र दरबारी में आधारित है। केंद्र की छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रे के विद्यार्थियों कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया। जिसमें सुहाना तंवर, वैदिका, निधि वालिया, स्मृति ठाकुर, रिधिमा गर्ग, श्रीमती इंद्रा देवी, श्रीमती रमा सिंह, अश्वनी शांडिल, नितिन कुमार, जतिन कुमार, श्रीमती रीता तोमर, नंद किशोर, विक्रम सिंह, केतन तोमर एवं मोहित कुमार, हर्षिता कश्यप, भूषण एवं डॉ. अनिता शर्मा ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि एस. जे. वी. एन. एल. शिमला से वरिष्ठ प्रबंधक महोदया थे

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *