Spread the love

कुल्लू

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। भुंतर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर-4 बड़ा भूईन स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर दबिश दी। तलाशी के दौरान किरायेदार के कमरे से 610 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी राजकुमार (32) पुत्र धर्म चंद निवासी वार्ड नंबर-2, गांव सुईभरा, डाकघर पिपलागे, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जांच में अब यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नशे की यह खेप कहां से लाया था और किन लोगों तक इसकी सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने बरामद चरस को कब्जे में लेकर पूरे नेटवर्क की कड़ियां तलाशनी शुरू कर दी हैं।

कुल्लू के एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद इलाके में नशा तस्करों में खलबली मच गई है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

%d bloggers like this: