Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़

नकारात्मक चर्चाओं से बचकर कोरोना टीकाकरण अभियान को बनाए सफल: एसडीएम

एसडीएम कार्यालय देहरा में आज कोरोना टीकाकरण अभियाान को लेकर खण्ड टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान को स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सतर्कता और जिम्मेदारी से सफल बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। इस हेतु सभी विभागों और आम जनमानस को इसे सफल बनाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि उपमंडल में कोई भी स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंट लाईन कर्मी जिन्हें टीका लगना था वह टीकाकरण से वंचित रहे। बीएमओ डाडासीबा डाॅ. सुभाष ठाकुर ने बैठक में कोरोना टीकाकरण संबंधित जानकाारी सबके समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इतनी तेज गति से कोरोना टीकाकरण अभियान हमारे यहां चल रहा है, लेकिन अभी भी कुछ लोग इससे परहेज कर रहे हैं और टीकाकरण में भाग नहीं ले रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है एवं लोग बिना संकोच से इसे लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बहुत बड़ी जनसंख्या को टीकाकरण के माध्यम से इस महामारी से सुरक्षित बाहर निकालना है, इसलिए टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार के नकारात्मक चर्चा या प्रचार से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरोना टीकाकरण का यह अभियान बहुत बड़े स्तर पर चलेगा। इस हेतु सभी विभागों एवं आम जनमानस का खुले दिल से साथ अपेक्षित है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर जीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *