Spread the love

पठानकोट,हिमशिखा न्यूज़

किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में दिखाए प्रतिभा के जौहर
किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धी व आयोजक

जिला पठानकोट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कृष्ण राणा की अध्यक्षता में कमल किक बॉक्सिंग अकादमी में प्रथम सीनियर लडक़े/लड़कियों की किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ.संजीव सलारिया ने शिरकत की। चैम्पियनशिप में 82 लडक़े/ लड़कियों ने विभिन्न भार वर्गों की तीन स्पर्धाओं प्वाइंट फाइट, लाइट कॉन्टैक्ट, किक लाइट में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। इस अवसर पर लड़कियों में मीना देवी, महक, पलक, अनीता देवी, संजना, ऊषा देवी, तनवी, सोनिया, अंजना, रिंपी, झुनिया, नेहा मेहरा, सोनाली, सीता, हिमानी ने स्वर्ण पदक एवं लडक़ो में हनी, ईशांत, राहुल, कानिश, सागर, मानव, नितिन, सुजल सलारिया, उपदेश कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल करके अपने-अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया। महासचिव कमल कौशल ने बताया कि चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले इन विद्यार्थियों ने स्टेट किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में क्वालीफाई किया है। इस मौके पर एसोसिएशन सदस्यों की ओर से विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर व सटीर्फिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कृष्ण राणा, उपाध्यक्ष दिल बहादुर, सलाहकार डॉ.किरण, महासचिव कमल कौशल उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *