देहरा में जारी है कोरोना संक्रमितों के जोश बढ़ाने का अभियानकर्मचारियों ने संक्रमितों के घर पहुंचाई सबजियां एवं अन्य वस्तुएं
देहरा उपमंडल में घर-घर जाकर कोरोना संक्रमितों का जोश बढ़ाने का अभियान निरंतर जारी है। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल की सभी तहसीलों और विकास खंडों में कोरोना संक्रमितों को घर द्वार पर जाकर हर सेवा उपलब्ध करवाने का उनका पूरा प्रयास है। उन्होंने बताया कि उपमंडल के सभी क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी घर-घर जाकर कोरोना संक्रमितों का हाल जान रहें हैं और उनके उत्साह को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय में समस्या की गंभीरता को देखते हुए लोगों को मानवीय मूल्यों के आधार पर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। लोग पूरी सावधानी बरतें लेकिन संक्रमितों और उनके परिवार वालों से अनुचित दूरियां न बनाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमितों और उनके परिवार वालों का मनोबल बना रहे, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है कि पूरे उपमंडल में हर रोज विभिन्न विभागों के कर्मचारी स्वयं कोरोना संक्रमितों के घरों में जाकर उनसे बात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे। धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जसवां तहसील के अंतर्गत तहसीलदार अंकित शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा, गुरालधार एवं घाटी में सात कोरोना संक्रमितों के घर जाकर उनसे बात की गई और घरों में प्रशासन द्वारा सबजियां व अन्य जरूरी वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही नायब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह ठाकुर ने नंगल चैॅक एव नायब तहसीलदार रक्कड़ सतीश शर्मा ने अलोह पंचायत में कोरोना संक्रमितों के घर पर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना और कोरोना नियमों के पालन करने की सलाह दी। देहरा उपमंडल के अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस अवसर पर गांवों में लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर जागरुक कर, घरों में रहने का परामर्श भी दिया।