Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

विधानसभा में बरपे हंगामे के बाद सदन से विपक्ष के निलंबित पांच विधायको का मामला तूल पकड़ रहा है। जनता के मुद्दों को सदन में उठाने के बजाए पक्ष -विपक्ष एक दूसरे को दोषी ठहराने में लगा हुआ है। कांग्रेस के सभी संगठन मामले को लेकर सत्तापक्ष को घेरने में लगा हुआ है। इसी के तहत युवा कांग्रेस ने आज विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया व निलंबन वापिस लेने की मांग उठाई। युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि यह निलंबन वापिस लेना चाहिए। यह राजनीतिक द्वेष से किया गया है। सदन में आज शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ हंसराज ने बदतमीजी की उससे भी सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथ में चूड़ियां नहीं पहनी है। कांग्रेसी एक और जहां महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है तो वह दूसरी तरफ भगत सिंह को भी मानती है। उन्हें विधानसभा की महिमा को बनाये रखा जाना चाहिए। कांग्रेस इसका विरोध करेगी और जवाब देगी। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *