Spread the love

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों कुल्लू, रामपुर, मंडी में बादल फटने से प्रदेश में तबाही मच गयी है। जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 50 लोगों के लापता होने की खबर मिली है।

शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने कहा की बादल फटने से नदी किनारे रह रहे लोगों का बहुत नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा की अब तक लगभग 50 लोग लापता है और 3 की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा की ndrf, sdrf ITBP की टीम बचाव में जुटी है इसके साथ ही सभी प्रकार के प्रबंध कर दिए है। उन्होंने कहा की बारिश से बचाव के लिए सभी जिलों के उपायुक्तओं को एडवाइसरी जारी कर दी गयी है। उन्होंने प्रदेश के लोगो से अपील की कि नदी नालों के करीब मत जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्मी से भी मदद ली जा रही है इसके साथ भयंकर आपदा कि स्तिथि में एयरफोर्स को तैनात रहने के निर्देश भी दिए गए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बात की है और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है इसके साथ ही ndrf की टीम भी केंद्र से भेजी जा रही है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ घटनास्थल का ज्याजा लेंगें।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *