लुधियाणा ,हिमशिखा न्यूज़
थाना फोकल प्वाइंट के अंतर्गत आते इलाके राजीव गांधी कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा 2 बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली गई। मृत बच्चों के नाम रजनीश (8) और मनीष (6) हैं। बताया जाता है कि आरोपी पीडि़त परिवार के पड़ोस में रहता था। वह बच्चों की मां से इकतरफा प्यार करता था और उसे संबंधों के लिए मजबूर करता था लेकिन जब महिला ने इंकार किया तो उसने गुस्से में दोनों बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। रेलवे लाइन के नजदीक स्थित वेहड़े के कमरे से बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर महिला कमरे तक पहुंची, लेकिन कुंडी बंद होने के कारण उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग जमा हुए और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। जब लोग कमरे में दाखिल हुए तो सभी के होश उड़ गए।उन्होंने देखा कि दोनों बच्चे लहूलुहान स्थिति में फर्श पर पड़े थे। बच्चों के पिता शिव शंकर तिवारी ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से यहां पत्नी मीनू और दोनों बच्चों के साथ रह रहे हंै। आरोपित शैलेंद्र भी उनके बगल के कमरे में मामा के साथ रहता था। कुछ समय से वह उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था। आज सुबह 10.30 बजे मीनू वेहड़े में ही बर्तन धोने के लिए चली गई। इसी दौरान बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह भागकर कमरे तक पहुंची और कुंडी अंदर से बंद पाई। जब दरवाजा खुला तो दोनों बच्चों की लाशें पड़ी थीं